Saturday, January 17, 2026
HomeकानपुरKanpur : एनएलके पब्लिक स्कूल में बना करेंसी म्यूज़ियम, विद्यार्थियों को मिली...

Kanpur : एनएलके पब्लिक स्कूल में बना करेंसी म्यूज़ियम, विद्यार्थियों को मिली विश्व मुद्राओं की जानकारी

Kanpur । एनएलके पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु एक अनोखे करेंसी म्यूज़ियम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व के विभिन्न देशों की मुद्राओं के साथ-साथ पुरानी भारतीय करेंसी का भी प्रदर्शन किया गया। इस म्यूज़ियम के माध्यम से छात्रों एवं अभिभावकों को मुद्रा के इतिहास, उपयोग और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

#kanpur

करेंसी म्यूज़ियम को देखकर छात्र काफी उत्साहित नज़र आए और उन्होंने विभिन्न देशों की करेंसी को करीब से समझा। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है तथा उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

#kanpur

अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ते हैं।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पल्लवी चंद्रा, स्कूल कोऑर्डिनेटर याशी दीक्षित एवं स्कूल एडमिन आनंद कुमार उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों को मुद्रा के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...