Kanpur । एनएलके पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु एक अनोखे करेंसी म्यूज़ियम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व के विभिन्न देशों की मुद्राओं के साथ-साथ पुरानी भारतीय करेंसी का भी प्रदर्शन किया गया। इस म्यूज़ियम के माध्यम से छात्रों एवं अभिभावकों को मुद्रा के इतिहास, उपयोग और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

करेंसी म्यूज़ियम को देखकर छात्र काफी उत्साहित नज़र आए और उन्होंने विभिन्न देशों की करेंसी को करीब से समझा। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है तथा उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ते हैं।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पल्लवी चंद्रा, स्कूल कोऑर्डिनेटर याशी दीक्षित एवं स्कूल एडमिन आनंद कुमार उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों को मुद्रा के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की।


