Kanpur । डा.नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल किड्स प्रीमियर लीग में गुरुवार को यूपीएस इलेवन ने पालीवाल इलेवन को रोमांचक मुकाबले में एक रन से पराजित किया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मुकाबले में यूपीएस इलेवन ने 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाए।

टीम से धर्मराज ने 33 व युग पाल ने 17 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आदित्य निषाद, आदित्य पटेल व सुमित राजपूत ने एक-एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पालीवाल इलेवन की पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन ही बना सकी।
टीम से सुमित राजपूत ने सर्वाधिक 39 व आदित्य पटेल ने 31 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रियान अहमद ने तीन, रूनझुन गुप्ता, अनमोल कौशल, शुभम यादव, यशस्वी व कार्तिक ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच रियान अहमद को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।


