अभिषेक सिंघानिया ने अध्यक्ष पद की शपथ ली, मैगज़ीन Touchbase का भव्य विमोचन
Kanpur । मर्चेंट्स चैंबर ऑफ उत्तर प्रदेश (MCUP) की 93वीं वार्षिक आम सभा बुधवार को डॉ. गौर हरि सिंघानिया सभागार में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से श्री अभिषेक सिंघानिया को वर्ष 2025-26 के लिए पुनः अध्यक्ष तथा श्री मयंक खन्ना को उपाध्यक्ष चुना गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पद की शपथ लेते हुए विश्वास दिलाया कि चैंबर को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुँचाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।सभा में 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें अजय कुमार सराओगी, आकाश गोयनका, अनिल कुमार अग्रवाल, अनुराग लोहिया, आशीष सिंह चौहान, डॉ. जे. एन. गुप्ता, पार्थो प्रतिम कर, प्रेम मनोहर गुप्ता, आर. के. अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, संदीप गुप्ता, सुधींद्र जैन, तरुण गर्ग, वर्षा सिंघानिया तथा विजय कुमार पांडे को शामिल किया गया।
मैगज़ीन Touchbase – उद्योग जगत की आवाज़
आम सभा का मुख्य आकर्षण रहा MCUP की आधिकारिक मैगज़ीन “Touchbase” का विमोचन। यह मैगज़ीन भारत सरकार के Registrar of Newspapers for India (RNI) से पंजीकृत है और इसे चैंबर के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंघानिया एवं उपाध्यक्ष श्री मयंक खन्ना ने संयुक्त रूप से लांच किया।
चैंबर के काउंसिल सदस्य आशीष सिंह चौहान ने जानकारी दी कि Touchbase व्यावसायिक जगत की चुनौतियों और संभावनाओं को सामने लाने वाला एक सशक्त मंच बनेगी। इसे विभिन्न सेक्टर-आधारित अंकों में प्रकाशित किया जाएगा, ताकि हर उद्योग की विशिष्ट समस्याएँ और अवसर उजागर हो सकें।
*
पहला अंक होजरी उद्योग को समर्पित है, जिसमें इसकी संभावनाएँ, चुनौतियाँ और गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला गया है।
* आगामी अंक *ज्वेलरी, रियल एस्टेट, डिफेन्स, ट्रेड और एक्सपोर्ट* जैसे प्रमुख क्षेत्रों को कवर करेंगे।
* यह पत्रिका उद्योगों की समस्याओं को न केवल दर्ज करेगी, बल्कि उन्हें सीधे संबंधित विभागों, नौकरशाही और राज्य मंत्रियों के समक्ष उठाएगी, ताकि उनके त्वरित समाधान से व्यापार को प्रोत्साहन मिल सके।
श्री सिंघानिया ने कहा, “Touchbase केवल एक पत्रिका नहीं बल्कि हमारे उद्योग जगत की आवाज़ है, जो प्रदेश में व्यवसाय को नई दिशा देने का कार्य करेगी।”नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष मयंक खन्ना ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। उनका मानना है कि यह पत्रिका प्रदेश के उद्योग जगत को मजबूत आधार प्रदान करेगी और उद्यमियों के लिए नीतिगत सहयोग का माध्यम बनेगी।सभा का संचालन सुशील शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री अतुल कनोडिया द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुकुल टंडन, डॉ. आई. एम. रोहतगी, अजय कुमार सराओगी, अनिल अग्रवाल, सुधींद्र जैन, आशीष सिंह चौहान, श्याम मेहरोत्रा, अनिल के. सक्सेना, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे और नए नेतृत्व व Touchbase पत्रिका के विमोचन पर अपनी शुभकामनाएं प्रकट कीं।