Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : अंडर-14 क्रिकेट ट्रायल में 254 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई

Kanpur : अंडर-14 क्रिकेट ट्रायल में 254 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई

Kanpur । बीसीसीआई की राज सिंह डूंगरपुर अंडर-14 क्रिकेट ट्रॉफी के लिए जोन स्तरीय ट्रायल सोमवार को कमला क्लब में हुए। इसमें कानपुर जोन के फतेहपुर, झांसी, फिरोजाबाद, जालौन,उरई, झांसी, कानपुर देहात, कन्नौज, मैनपुरी समेत अन्य जिलों के 254 ​खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

कमला क्लब में हुए ट्रायल में सबसे पहले अन्य जिलों के ​खिलाड़ियों ने ट्रायल लिया, जबकि दोपहर बाद कानपुर नगर के 66 ​खिलाड़ियों ने अपना ट्रायल दिया। जोन स्तरीय ट्रायल में सबसे पहले नोएडा और सोमवार को कानपुर में ट्रायल लिए गए हैं। जबकि अभी इलाहाबाद,
सहानपुर, लखनऊ में ट्रायल होने बाकी हैं। इन ट्रायल में चयनित श्रेष्ठ ​खिलाड़ियों की सूची तैयार की जाएगी, जो फाइनल ट्रायल के लिए चुने जाएंगे।

फाइनल ट्रायल के बाद यूपी अंडर-14 टीम का चयन किया जाएगा। कानपुर में हुए ट्रायल में मुख्य चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया और मो. जाहिद अली ने ​खिलाड़ियों को नेट्स पर बल्लेबाजी, गेंदबाजी,
विकेटकीपिंग के माध्यम से परखा। इस दौरान उन्होंने कई ​खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स भी दिए।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...