Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : 20570 दर्शक देख सकेंगे भारत ऑस्ट्रेलिया ए मैच PWD ने...

Kanpur : 20570 दर्शक देख सकेंगे भारत ऑस्ट्रेलिया ए मैच PWD ने ग्रीन पार्क की क्षमता का किया आंकलन

Kanpur । ग्रीनपार्क में भारत और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 30 सितंबर से प्रारंभ हो रही तीन मैचों की सीरीज में 70 फीसदी दर्शक मैच का आनंद ले पाएंगे। इसके लिए शनिवार को पीडब्लूडी ने निरीक्षण के बाद दर्शकों के बैठने को लेकर हरी झंड़ी दे दी है। इसमें ग्रीनपार्क की सभी दर्शक दीर्घाओं का इस्तेमाल होगा।

वहीं, मैच की तैयारियों को लेकर टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ.
संजय कपूर ने शनिवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात की। कपूर ने बताया कि मण्डलायुक्त और अन्य विभाग के साथ जल्द ही बैठक करके सभी जिम्मेदारियों को बांटा जाएगा।दो दिन के निरीक्षण के बाद पीडब्लूडी ने यूपीसीए को जानकारी दी कि ग्रीनपार्क की वर्तमान दर्शक क्षमता 30135 हैं। इसमें से निरीक्षण के बाद आगामी तीन मैचों के लिए पीडब्लूडी ने यूपीसीए को 20570 दर्शक दीर्घा को इस्तेमाल करने की स्वीकृति दे दी है।

इसमें सी बालकनी और सी स्टॉल को आधी क्षमता के साथ इस्तेमाल किया जाएगा। इसी प्रकार से
अन्य सभी दर्शक दीर्घाओं में से भी कुछ सीटों की कटौती की गई है।

मैच की तैयारियों को लेकर डीएम से मिले

#kanpur

टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से मैच को सफलता पूर्वक करवाने के लिए मुलाकात की। इस दौरान डीएम ने कहा कि ग्रीनपार्क में मैच मिलता कानपुर के लिए गर्व की बात है और प्रशासन की ओर से मैच की सभी तैयारियों में पूरा सहयोग
मिलेगा। टूर्नामेंट डायरेक्टर ने बताया कि 100 से 500 रुपये के मैच के टिकट का वितरण बुक माई शो के अलावा ऑफलाइन काउंटरों से 23 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगा।

पीडब्लूडी की ओर से दर्शकों का दिया गया विवरण—
दीर्घा कुल क्षमता इस्तेमाल करने योग्य
पवेलियन बालकनी 1455 1000
पवेलियन ग्राउंड 1185 900
ए बालकनी 1504 1200
ए ग्राउंड 1269 1000
बी गर्ल्स 136 80
बी जनरल 2082 2300
सी बालकनी 4800 2400
सी स्टॉल 5500 2750
डी चेयर्स 725 400
ई-प​ब्लिक 2500 1500
वीआईपी 2677 2400
डायरक्ट्रेट 2872 2500
12 बॉक्स डायरक्ट्रेट 104 80
14 बॉक्स ओल्ड पवेलियन 126 90
9 बॉक्स वीआईपी 96 70
न्यू प्लेयर पवेलियन प्रथम फ्लोर 350 300
न्यू प्लेयर पवेलियन द्वितीय फ्लोर1254 1000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...