Kanpur ।कानपुर ताइक्वांडो एकेडमी की बैठक रविवार को गूबा गार्डन स्थित साई पब्लिक स्कूल में हुई। इसमें कारगिल दिवस पर शहीद सैनिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से 15 दिवसीय निशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर विभिन्न एकेडमी और स्कूलों में संचालित करने की घोषणा की गई।
एकेडमी के अध्यक्ष राम नरेश पाल ने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 1 से 15 अगस्त तक निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक स्कूल व एकेडमी निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजन करने के लिए महासचिव राजेंद्र गुप्ता से मोबाइल नंबर 8765189323,9454887617 पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में महासचिव राजेंद्र गुप्ता,उपाध्यक्ष राजा रॉक,शिखर गुप्ता, संयुक्त सचिव आरुष यादव, प्रशिक्षक सीता कश्यप आदि मौजूद रहे।
इन स्थानों पर दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण—
सुजातगंज स्थित इकबाल मेमोरियल एकेडमी सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक, ओरियन द स्कूल मीरपुर छावनी में सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक, सेंट पीटर स्कूल श्यामनगर में शाम पांच से छह बजे तक, मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर रविदास मंदिर निकट आईआईटी मेट्रो में सुबह पांच से सात और शाम साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक, ताइक्वांडो टाइटंस क्लब, गूबा गार्डन शाम सात से आठ बजे तक और साई ताइक्वांडो एकेडमी, गूबा गार्डन में शाम पांच से छह बजे तक दिया जाएगा।