Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeSports NewsKanpur : 15 दिवसीय बॉक्सिंग कैंप 18 नंवबर से प्रारंभ 

Kanpur : 15 दिवसीय बॉक्सिंग कैंप 18 नंवबर से प्रारंभ 

Share
Kanpur । विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्टेडियम में 15 दिवसीय बॉक्सिंग पुरुष व महिला कोचिंग कैंप 18 नंवबर से प्रारंभ होगा। इसके लिए 33 खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया गया। यह जानकारी विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रभाकर पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि यह कोचिंग कैंप कोच नरेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में होगा।
चयनित खिलाड़ी— सीएसजेएमयू कानपुर से अभिषेक, मुकुल, कृष, रतनदीप, नितिन श्रीवास्तव, शिवांशु कुशवाहा, गौरव बिस्ट, निशांत, वंश चौहान, दिग्विजय सिंह, शिवांगी पाल, स्नेहा शुक्ला, तनिष्का लांबा, मुस्कान चौधरी, इप्सिता विक्रम, डीबीएस कानपुर से अदिति गुप्ता, वीएसएसडी कॉलेज कानपुर से मुस्कान श्रीवास्तव, काजल साहू, निशा परिहार, डीजीपीजी कॉलेज कानपुर आस्था वर्मा, नारायण कॉलेज इटावा से संस्कृति दीक्षित, पुरुषोत्तम श्रीराम एमवी कानपुर के शीलू, राधे सिंह मुन्नी देवी एमवी कानपुर के विवेक कुमार, एसएल लाल एमवी उन्नाव के मोहित सिंह सेंगर, श्री सतगुरु एमवी उन्नाव के अभय सिंह, राजेश सिंह पीजी कॉलेज इटावा के कार्तिक, क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर हर्ष तिवारी, एसजे एमवी रमईपुर कानपुर के विराट शर्मा, श्याम सिंह, सौरभ सिंह, जागरण कॉलेज कानपुर के सर्वजीत, केएस कानपुर देहात के रुद्र त्रिपाठी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

New Delhi : 27 को लॉन्च होगी होंडा की पहली इलेक्ट्रिक एक्टिवा स्कूटर

New Delhi । होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा ईवी को 27 नवंबर 2024 को लॉन्च करने जा रही है।...