Tuesday, October 14, 2025
HomeकानपुरKanpur : सीएमआईएस पोर्टल पर अंकित एक करोड़ से अधिक लागत वाली...

Kanpur : सीएमआईएस पोर्टल पर अंकित एक करोड़ से अधिक लागत वाली 108 परियोजनाओं का हुआ सत्यापन

रविवार को टास्क फोर्स ने किया निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
23 जिलास्तरीय अधिकारी एवं 23 तकनीकी अधिकारियों ने लिया निरीक्षण में हिस्सा

Kanpur । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर टास्क फोर्स द्वारा 28 सितम्बर को विशेष अभियान चलाकर सीएमआईएस पोर्टल पर अंकित जनपद की एक करोड़ रुपये की लागत वाली 108 निर्माण परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस कार्य हेतु 23 प्रशासनिक अधिकारियों एवं 23 तकनीकी अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया था।

#kanpurजिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्णनिर्माण सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हों। समय सीमा का पालन – निर्धारित समयावधि में कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित की जाए।साथ ही तकनीकी चुनौतियों का समाधान अतिक्रमण, विद्युत पोल शिफ्टिंग व अन्य अवरोधों का त्वरित निस्तारण किया जाए।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि टास्क फोर्स द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण जारी रहेगा।

#kanpurजिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जनपद की विकास परियोजनाएँ शीघ्र ही जनता को लाभान्वित कर सकें। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स निरंतर सक्रिय रहकर स्थलीय निरीक्षण करती रहेगी, जिससे विकास कार्यों की समयबद्धता और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जा सके।

#kanpur

टास्क फोर्स द्वारा किया गया निरीक्षण
• घाटमपुर जलापूर्ति योजना – पाइपलाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है तथा परियोजना को समय-सीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
• मंधना–टिकरा–हेतपुर–भाऊपुर मार्ग – अब तक 45% प्रगति दर्ज की गई है, किंतु अतिक्रमण एवं बिजली पोल शिफ्टिंग कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

• चौबेपुर बेला राज्य मार्ग – लगभग 40% कार्य पूर्ण हो चुका है, किंतु कई स्थानों पर बिजली पोल हटाया जाना शेष है।
• ग्राम पंचायत रघुनाथपुर एवं लुलई संपर्क मार्ग – दोनों योजनाओं की प्रगति लगभग 40% है तथा इन्हें वर्ष 2026 की शुरुआत तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...