Hyderabad। निकोलस पूरन व मिचेल मार्श के ताबड़तोड़ अर्द्धशतकों की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से शिकस्त देकर आईपीएल-18 में अपनी पहली जीत दर्ज की।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत भी खराब रहीं। टी को पहला झटका मोहम्मद शमी ने दिया।
उन्होंने एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ एक रन बना सके। इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अर्द्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इस दौरान पूरन ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
वहीं शतक की और बड़ रहे पूरन की पारी का अंत कप्तान पैट कमिंस ने किया। पूरन ने 26 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। वहीं इसके बाद मिचेल मार्श ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया, लेकिन वह अपनी इस पारी को बड़ा पारी में तबदील नहीं कर सके। मार्श (52) के स्कोर पर कमिंस का शिकार हुये। 154 के स्कोर पर लखनऊ को चौथा झटका लगा। जम्पा ने आयुष बदोनी (06) को चलता किया।
वहीं हर्षल पटेल ने कप्तान रिषभ पंत (15) को आउट कर लखनऊ को पांचवा झटका दिया। हालांकि इसके बाद अब्दुल समद 22 और डेविड मिलर 13 ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को 16.1 ओवरों में पांच विकेट से जीत दिला दी। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रहीं। तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स दोहरी सफलता दिलाई। उन्होने पहले निकोलस पूरन (06) के हाथों कैच कराया।
फिर दूसरी गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को शून्य पर चलता किया। इसके बाद ट्रैविस हेड ने नीतीश रेड्डी के साथ पारी को संभाला और अर्द्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। इस दौरान शानदार बल्लेबाजी कर रहे ट्रैविस हेड (47) अपने अर्द्धशतक से चूक गये। हेड को प्रिंस यादव ने बोल्ड किया।
हैदराबाद को चौथा झटका 110 के स्कोर पर हेनरिक क्लासेन (27) के रूप में लगा। वह दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए। वहीं दूसरे छोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे नितिश कुमार रेड्डी (32) की पारी का अंत विश्वोई ने बोल्ड कर किया। दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे अनिकेत वर्मा की पारी का अंत दिग्वेश राठी ने किया।
अनिकेत वर्मा ने दिग्वेश राठी के खिलाफ चौथी गेंद पर छक्का लगाया और टीम के 150 रन पूरे कराए। उन्होंने अगली ही गेंद पर एक और छक्का लगा दिया, लेकिन छठी गेंद पर कैच भी हो गए। इसके बाद अभिनव मनोहर (02) को शार्दुल ने चलता किया।
यह शादुल का तीसरा विकेट रहा। हालांकि इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने (18) तीन छक्के लगाकर रनों की गति बढ़ानी चाही, लेकिन आवेस ने उन्हे आउट कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया।
इसके अलावा मो.शमी के रन बनाकर आउट हुए। उन्हे भी शादुल ने पवेलियन भेजा। अंत में हर्षल पटेल 12 व समरजीत सिंह 03 ने नाबाद रहते हुए हैदरबाद को स्कोर 190 तक पहुंचाया। लखनऊ की तरफ से शादुल ठाकुर ने चार, आवेश, दिग्वेश, रवि व आवेस ने एक-एक विकेट लिया।