Dubai । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर महीने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड मिला है। वहीं महिला वर्ग में ये अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को मिला है। बुमराह को दूसरी बार आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ मिला है।
इसी के साथ ही उन्होंने पैट कमिंस और डेन पैटर्सन को पीछे छोड़ दिया है। सदरलैंड को भी दूसरी बार आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड मिला है। उन्होंने स्मृति मंधाना और नोनकुलुलेको म्लाबा को पीछे छोड़ा।
बुमराह ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 14.22 की औसत से 32 विकेट लिए। । टेस्ट में बुमराह अभी दुनिया के नंबर एक गेंदबाज भी हैं।
वहीं सदरलैंड ने दिसंबर में 5 एकदिवसीय मुकाबले खेले। भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में एक शतक की सहायता से उन्होंने 122 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में भी 6 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो एकदिवसीय में उन्होंने 147 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट लिए। दोनों ही सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं।