Thursday, February 6, 2025
HomeखेलDubai : आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांक लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंचे...

Dubai : आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांक लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंचे अभिषेक

शीर्ष पांच में तीन भारतीय खिलाड़ी
Dubai । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लंबी छलांग दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।

अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आक्रामक शतकीय पारी खेली थी जिसका लाभ उन्हें मिला है। इस बल्लेबाज ने 38 स्थान की छलांग लगायी है। इस सीरीज के पहले वह 40 वें स्थान पर थे। वहीं अब दूसरे स्थान पर आ गये हैं। अभिषेक ने मुंबई में सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में 135 रनों की पारी खेली थी।

ये पारी 54 गेंदों पर खेली गयी थी और यह सबसे छोटे प्रारूप में किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी थी। अभिषेक ने सीरीज में 55.80 की औसत और 219.68 की स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाये। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ट्रैविस हेड टी20आई बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर बने हुए हैं पर वानखेड़े में अपनी पारी के बाद अभिषेक उनसे केवल 26 रेटिंग अंक पीछे हैं।

भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी शीर्ष पांच में हैं। तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं पर कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर फिसल गए हैं और सभी हेड के करीब हैं, जबकि भारत के साथी हार्दिक पांड्या पांच पायदान ऊपर 51वें स्थान पर और शिवम दुबे 38 पायदान ऊपर 58वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 14 विकेट लेने के कारण तीन पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं रवि बिश्नोई चार पायदान ऊपर छठे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसेन नंबर एक पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...