Thursday, October 23, 2025
HomeखेलKanpur :दिव्यांग यूपी टी-20 का आगाज़ कल,काशी और मेरठ की होगी  भिड़ंत

Kanpur :दिव्यांग यूपी टी-20 का आगाज़ कल,काशी और मेरठ की होगी  भिड़ंत

 

Kanpur । उप्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से दिव्यांग यूपी टी-20 लीग के मुकाबले तीन और चार सितंबर को आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में खेले जाएंगे। प्रदेश भर के दिव्यांग क्रिकेटरों की प्रतिभा को मंच देने के लिए लीग के दूसरे सीजन का आयोजन भी शहर की मेजबानी में किया जा रहा है। बुधवार को लीग का उद्घाटन मुकाबले में मेरठ और काशी के बीच खेला जाएगा।

 

मंगलवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में लीग के दूसरे सीजन की ट्राफी का अनावरण यूपी वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमोहन रोहतगी, आनंद कुमार गुप्ता और उप्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियाें ने किया।

 

ट्राफी अनावरण में मेरठ टीम के मालिक गिरिश ओमर, कानपुर टीम के मालिक डा. दीपक श्रीवास्तव और काशी टीम के मालिक केतन सोनकर और टीम के खिलाड़ी भी शामिल हुए।

 

दूसरे सीजन में दिव्यांग भारतीय टीम के खिलाड़ी अवनीश, पवन, राधिका प्रसाद, शिवा और जसवंत सहित कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय लीग में तीन सितंबर को मेरठ बनाम काशी तथा कानपुर बनाम मेरठ के बीच मैच होंगे। वहीं, चार सितंबर को काशी बनाम कानपुर के मुकाबले के बाद शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इस प्रकार है टीम
कानपुर टीम
कप्तान राहुल सिंह, उप कप्तान अवनीश तिवारी, विकेटकीपर बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह, तनवीर अहमद, शाने आलम, सुमित पाल, मनीष चौहान, अभिषेक भाटिया, अजर मोहम्मद, कुमार राहुल, चंद्रशेखर, योगेश कुमार, अंकित साहू और विकास बाबू।
—–

मेरठ टीम
कप्तान चिंटू चौधरी, उप कप्तान शिवा, विकेटकीपर बल्लेबाज कासिम खान, पवन कुमार, बिंटू यादव, हरि ओम, असलन, अभिषेक रघुवंशी, अनवर अली, शिवम, मोहित सिंह, तन्मय चौधरी, वारिस अली, हेमंत ओर निशांत।

—–
काशी टीम
कप्तान राधिका प्रसाद, उप कप्तान जसवंत सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज प्रमोद कुमार, अंकित गौतम, सुरेंद्र गौतम, पवन तेवतिया, विशाल यादव, सलमान शाह, गिरिराज, दिवाकर तिवारी, शौर्य मित्तल, विजय कुमार, सुमित कुमार और पंकज राय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...