Saturday, November 15, 2025
HomeखेलDelhi : सुंदर की तूफानी पारी से टीम इंडिया का कमाल, सीरीज...

Delhi : सुंदर की तूफानी पारी से टीम इंडिया का कमाल, सीरीज में बराबरी

बेलेरीव ओवल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराया

Delhi । सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरज़मीं पर मात देकर नया इतिहास रच दिया। होबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।सबसे बड़ी बात यह रही कि भारत पहली टीम बन गया है जिसने ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर टी-20 में हराया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले सभी 5 मुकाबले जीते थे।

Delhi

भारत का आत्मविश्वास कायम

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट पर 186 रन पर रोका। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 9 गेंद शेष रहते 187 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा की नाबाद साझेदारी ने टीम को जीत तक पहुंचाया।

वॉशिंगटन सुंदर बने जीत के हीरो

टीम इंडिया की जीत के असली हीरो बने वॉशिंगटन सुंदर। उन्होंने छठे नंबर पर उतरकर 23 गेंदों में नाबाद 49 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। जितेश शर्मा ने भी 13 गेंदों में 22 रन बनाकर शानदार साथ दिया। दोनों ने 25 गेंदों में 43 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत की राह दिखाई।

डेविड और स्टोइनिस की आतिशी पारियां बेकार

ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने 38 गेंदों में 74 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 39 गेंदों में 64 रन की शानदार पारियां खेलीं। दोनों ने मिलकर 112 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला और 186 तक पहुंचाया, लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ।

अर्शदीप और चक्रवर्ती ने मचाया कहर

भारतीय गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को झकझोर दिया। अर्शदीप सिंह ने दो ओवर में दो विकेट लेकर मेजबान टीम को शुरुआती झटके दिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने भी बेहतरीन स्पिन से दो विकेट हासिल किए। अर्शदीप ने कुल 3 और चक्रवर्ती ने 2 विकेट झटके।

सूर्यकुमार की तेज शुरुआत, सीरीज में बराबरी

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में 24 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को तेज शुरुआत दिलाई। वहीं अभिषेक शर्मा (25), शुभमन गिल (15), तिलक वर्मा (24) और अक्षर पटेल (17) ने भी अहम योगदान दिया। टीम इंडिया ने संयुक्त प्रदर्शन के दम पर न केवल सीरीज में बराबरी की, बल्कि बेलेरीव ओवल के इतिहास में अपनी छाप छोड़ दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...