Wednesday, June 25, 2025
Homeव्यापारDelhi: एसबीआई को बंपर मुनाफा, दूसरी तिमाही में कमाया 18,331 करोड़ रुपये...

Delhi: एसबीआई को बंपर मुनाफा, दूसरी तिमाही में कमाया 18,331 करोड़ रुपये का लाभ

Delhi। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। इस दौरान बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 27.92 प्रतिशत बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये रहा। जुलाई से सितंबर अवधि के दौरान एसबीआई की परिचालन आय सालाना आधार पर 50.87 प्रतिशत बढ़कर 29,294 करोड़ रुपये हो गई है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एसबीआई की रिटर्न ऑन एसेट्स और रिटर्न ऑन इक्विटी क्रमश: 1.13 प्रतिशत और 21.78 प्रतिशत रही है। एसबीआई के अनुसार, जुलाई से सितंबर की अवधि के दौरान शुद्ध ब्याज से आय (एनआईआई) में सालाना आधार पर 5.37 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
एनपीए में रही गिरावट
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए घटकर 2.13 प्रतिशत और नेट एनपीए 0.53 प्रतिशत रहा है। सितंबर तिमाही में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 14.93 प्रतिशत और एडवांस ग्रोथ 15.55 प्रतिशत रही है। देश के सबसे बड़े बैंक में सितंबर तिमाही के अंत तक 51,17,284 करोड़ रुपये जमा थे। इसमें सालाना आधार पर 9.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष में सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 46,89,218 करोड़ रुपये था। घरेलू चालू खाता बचत खाता जमा में 4.24 प्रतिशत और घरेलू सावधि जमा में 12.51 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चालू खाता बचत खाता अनुपात 40.03 प्रतिशत (30 सितंबर को) था।

https://parpanch.com/mumbai-urvashi-rautela-is-seen-talking-in-french/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...