Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeBusiness NewsDelhi: एसबीआई को बंपर मुनाफा, दूसरी तिमाही में कमाया 18,331 करोड़ रुपये...

Delhi: एसबीआई को बंपर मुनाफा, दूसरी तिमाही में कमाया 18,331 करोड़ रुपये का लाभ

Share

Delhi। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। इस दौरान बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 27.92 प्रतिशत बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये रहा। जुलाई से सितंबर अवधि के दौरान एसबीआई की परिचालन आय सालाना आधार पर 50.87 प्रतिशत बढ़कर 29,294 करोड़ रुपये हो गई है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एसबीआई की रिटर्न ऑन एसेट्स और रिटर्न ऑन इक्विटी क्रमश: 1.13 प्रतिशत और 21.78 प्रतिशत रही है। एसबीआई के अनुसार, जुलाई से सितंबर की अवधि के दौरान शुद्ध ब्याज से आय (एनआईआई) में सालाना आधार पर 5.37 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
एनपीए में रही गिरावट
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए घटकर 2.13 प्रतिशत और नेट एनपीए 0.53 प्रतिशत रहा है। सितंबर तिमाही में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 14.93 प्रतिशत और एडवांस ग्रोथ 15.55 प्रतिशत रही है। देश के सबसे बड़े बैंक में सितंबर तिमाही के अंत तक 51,17,284 करोड़ रुपये जमा थे। इसमें सालाना आधार पर 9.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष में सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 46,89,218 करोड़ रुपये था। घरेलू चालू खाता बचत खाता जमा में 4.24 प्रतिशत और घरेलू सावधि जमा में 12.51 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चालू खाता बचत खाता अनुपात 40.03 प्रतिशत (30 सितंबर को) था।

https://parpanch.com/mumbai-urvashi-rautela-is-seen-talking-in-french/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Kanpur: नसीम जीतीं, 7वे राउंड में सुरेश अवस्थी को मिले मात्र 72 वोट, देखे राउंड बार गिनती

कानपुर। सीसामाऊ विधानसभा में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी शानदार जीत हासिल करने कामयाब रही।नसीम ने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8629...