Tuesday, January 13, 2026
Homeव्यापारDelhi : ओप्पो इंडिया ने एफ31 5जी सीरीज़ की पेश 

Delhi : ओप्पो इंडिया ने एफ31 5जी सीरीज़ की पेश 

Delhi । ओप्पो इंडिया ने भारत में एफ31 5जी सीरीज़ लॉन्च की है।एफ-श्रृंखला के ये सबसे नए स्मार्टफोन टिकाऊ और विश्वसनीय परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं।इस नई सीरीज़ में तीन मॉडल,एफ31 प्रो$, एफ31 प्रो और एफ31 शामिल हैं।

अपने सभी अपग्रेड्स के साथ एफ31 5जी सीरीज़ भारत में 35,000 रुपये से कम मूल्य वर्ग में अब तक का सबसे स्मूथ और टिकाऊ स्मार्टफोन है।भारत में ड्यूरेबिलिटी की मांग बहुत बढ़ गई है। हाल ही में काउंटरपॉईंट द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक स्मार्टफोन खरीदने वाले 79 प्रतिशत लोग ड्यूरेबिलिटी को सबसे अधिक महत्व देते हैं। आधे से अधिक लोगों ने माना कि वो अक्सर अपने स्मार्टफोन को गिरा देते हैं।

एफ31 5जी सीरीज़ इसका समाधान पेश कर रही है।इस स्मार्टफोन में 360 डिग्री आर्मर बॉडी है, जिसमें मल्टी-लेयर एयरबैग संरचना आंतरिक पुर्जों को झटकों से सुरक्षा प्रदान करती है।ये स्मार्टफोन एयरोस्पेस-ग्रेड एएम04 एलुमीनियम अलॉय फ्रेम से बने हैं, जो अपने पूर्ववर्ती के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक मजबूत हैं।

इसका एजीसी डीटी-स्टार डी$ ग्लास स्क्रीन को और अधिक मजबूत बना देता है।ये डिवाईस आईपी66,आईपी68,औरआईपी69 के ट्रिपल सर्टिफिकेशन के साथ आती हैं।इसलिए ये धूल, पानी के घुसने और 80 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर पानी की तेज धार से भी बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करती हैं।41 प्रतिशत भारतीयों की शिकायत होती है कि उनका स्मार्टफोन ज्यादा तापमान में धीमा पड़ जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...