Tuesday, November 18, 2025
Homeव्यापारDelhi : अमेजन के क्रिएटर प्रोग्राम्स अब पहुंच चुके हैं 2 करोड़...

Delhi : अमेजन के क्रिएटर प्रोग्राम्स अब पहुंच चुके हैं 2 करोड़ से ज्यादा खरीदारों तक

Delhi ।अमेजन इंडिया ने बताया कि उसके क्रिएटर प्रोग्राम ने इस साल 2 करोड़ से ज्यादा खरीदारों तक क्रिएटर-आधारित खोज को पहुंचाया है. त्योहारों के सीजन से पहले 1 लाख क्रिएटर्स थे, जो अब बढ़कर 1.25 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं. कुछ ही महीनों में 25प्रतिशत की यह बढ़त दिखाती है कि अमेजन का प्लेटफॉर्म क्रिएटर-आधारित उद्यमिता को कितना बढ़ावा दे रहा है।

अब करीब 70प्रतिशत क्रिएटर-आधारित खरीदारी नॉन-मैट्रो शहरों से आ रही है, जिनमें करनाल, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और देहरादून जैसे शहर शामिल हैं. अमेजन के दो-तिहाई से ज्यादा क्रिएटर्स 500 से अधिक नॉन-मैट्रो पिन कोड्स से आते हैं, जो देशभर में क्रिएटर कॉमर्स और क्षेत्रीय कंटेंट क्रिएटर्स के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. इस त्योहारी सीजन में 40 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने क्रिएटर्स के जरिए प्रोडक्ट्स खोजे. लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी और होम जैसी कैटेगरीज में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई, क्योंकि क्रिएटर्स ने मनोरंजन और खरीदारी के बीच की दूरी कम कर दी।

अमेजन इंडिया के डायरेक्टर, शॉपिंग एक्सपीरियंस, जाहिद ख़ान ने कहा क्रिएटर्स आज भारत की खरीदारी के तरीके को नए सिरे से बदल रहे हैं. ग्राहक अब प्रोडक्ट्स को खोजने, समझने और खरीदने के लिए क्रिएटर्स पर ज्यादा भरोसा करते हैं।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...