Thursday, January 22, 2026
HomeखेलCSJMU kanpur: सेंट्रल जोन अन्तर-विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शानदार आयोजन

CSJMU kanpur: सेंट्रल जोन अन्तर-विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शानदार आयोजन

CSJMU kanpur: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में,

आयोजित सेंट्रल जोन अन्तर-विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन आईआईटी मैदानऔर डीपीएस कल्याणपुर में शानदार मैच खेले गए।

पहले मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय नेसु भारती विश्वविद्यालय को 2-1 से हराया।

दूसरे मैच में छत्रपति शाहूजी महाराजविश्वविद्यालय ने एपीएस रीवा को 2-0 से पराजित किया।

तीसरे मैच में रानी दुर्गावतीजबलपुर ने प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज को 4-3 से मात दी।

चौथे मैच मेंबेनेट विश्वविद्यालय ने एमिटी विश्वविद्यालय को 5-4 से हराया।

पांचवें मैच में बीबीएयूविश्वविद्यालय लखनऊ ने एमसीबी विश्वविद्यालय छतरपुर को 2-0 से पराजित किया।

छठवें मैचमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय बनारस ने बुन्देलखंड विश्वविद्यालय को2-0 से मात दी।

सातवें मैच में शारदा विश्वविद्यालय को अवंतिका विश्वविद्यालय के न आनेपर वॉकओवर मिला।

आठवें मैच में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने रवीन्द्रनाथ टैगोरविश्वविद्यालय भोपाल को 6-5 से पराजित किया।

https://parpanch.com/kanpur-dr-stanley-brown-appointed-as-the-official-physiotherapist-of-uzbekistan-cricket-team/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...