Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeIndia NewsCM Yogi- हम बंटेगे नहीं तो किसी माई के लाल में हिम्मत...

CM Yogi- हम बंटेगे नहीं तो किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं कि हमें काट सके

Share

PARPANCH NEWS: CM Yogi सोमवार को झारखंड की रैलियों में कांग्रेस, झामुमो व राजद पर हमलावर रहे। बोले कि इनमें से एक परिवार रांची, दूसरा बिहार व तीसरा दिल्ली में बैठता है, जो गरीबों को लूटता है। परिवार के बाहर विकास की इनकी कोई सोच ही नहीं है। इन्हें नौजवानों के रोजगार/नौकरी, किसान सम्मान, बहन-बेटी, व्यापारी की सुरक्षा की चिंता नहीं है। सत्ता इनके लिए लूट-खसोट का जरिया है। झारखंड की डेमोग्राफी चेंज की जा रही है। कांग्रेस, झामुमो व राजद आपके नही, बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या, पत्थऱबाजों के हितैषी हैं। इन लोगों ने झारखंड को धर्मशाला बनाकर बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों को अराजकता फैलाने की छूट दे रखी है। लव जिहाद और लैंड जिहाद यहां की माटी-बेटी के लिए संकट खड़ा करने जा रहा है। सीएम ने आश्वस्त किया कि झारखंड की बीमारियों (रोहिंग्या, लेव जेहाद, धर्मांतरण, बांग्लादेशी घुसपैठ, रोटी-बेटी व माटी के संकट, पत्थरबाजों, माफिया-गुंडों व तस्करों) का उपचार केवल भाजपा है।

सीएम योगी ने सोमवार को भवनाथपुर से विधायक व प्रत्याशी भानु प्रताप शाही, हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह, पांकी से शशिभूषण मेहता के लिए वोट मांगा। सीएम योगी ने चौथी जनसभा डॉल्टनगंज में विधायक व प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया के लिए की। सीएम ने कहा कि झारखंड ने तय कर लिया है कि न सहेंगे, न कहेंगे, एकजुट होकर भ्रष्ट सरकार बदलेंगे। सीएम योगी ने झारखंड के लिए मोदी की गारंटी गिनाई तो झारखंडवासियों को अयोध्या व प्रयागराज कुंभ का निमंत्रण दिया।

अब शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा निकलती है। सुरक्षा और माफिया से निपटने के लिए ईमानदारी का जज्बा चाहिए। भारत श्रेष्ठ, सुरक्षित, विकसित तब बनेगा, जब एक रहेगा। बांटने वाले देश के दुश्मन हैं। यह लोग अंग्रेजों की चाकरी-चाटुकारिता करते थे। बंटे थे अयोध्या, काशी, मथुरा में अपमान झेलना पड़ा। करोड़ों हिंदू मारे गए। हम बंटेगे नहीं तो किसी की माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि हमें काट सके। बंटे थे तो कटे थे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। हमें तमाशबीन नहीं, बल्कि निर्णायक बनना है।

https://parpanch.com/kanpur-chatta-hatao-campaign-cattle-catching-squad-caught-7-buffaloes/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Jammu : जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से भी नीचे, लोगों से घर में ही रहने की अपील

Jammu,। जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ठंड से कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है। मौसम...