PARPANCH NEWS: उद्घाटन सत्र से पहले CM Yogi ने नीदरलैंड्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में हिस्सा लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश 25 करोड़ जनसंख्या के साथ ही सबसे उर्वरा भूमि और सबसे अच्छा जलसंसाधन वाला राज्य भी है। उत्तर प्रदेश में एग्रीकल्चर, हॉर्टीकल्चर, डेयरी और फिशरी के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम लोगों ने अच्छे प्रयास किए हैं, मगर अभी इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए असीम संभावनाएं हैं। नीदरलैंड्स जैसे देशों के साथ इस शासन के अनुरूप आगे बढ़ते हैं तो उससे हमें अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। यूपी में केंद्र व राज्य मिलकर 6 कृषि विश्वविद्यालयों का हम संचालन कर रहे हैं, हर जिले में हमारे कृषि विज्ञान केंद्र भी हैं, जो किसानों को आधुनिक बीज व तकनीक उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाते हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी के एग्रीकल्चर फिशरी, हॉर्टीकल्चर, एनिमल हस्बैंड्री तथा डेयरी सेक्टर में तीन से चार गुना अधिक प्रोडक्शन हम कर सकेंगे। उनके अनुसार, हमें हमारे किसानों के लिए अच्छी, किफायती व सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी को लेकर नीदरलैंड्स का अनुभव प्राप्त हो रहा है। एग्रीकल्चर व हॉर्टीकल्चर के क्षेत्र में केमिकल पेस्टिसाइड से इतर नेचुरल फार्मिंग को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं, इस पर जोर देना होगा।