Amritsar। पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने एक हैंड-ग्रेनेड और एक अवैध हथियार बरामद किया है। इस बारे में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा जानकारी साझा की गई है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी आईएसआई आतंकी नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने विदेशी आधारित गैंगस्टर जीवन फौजी के नेतृत्व वाले बीकेआई मॉड्यूल के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया।
जिसमें नरेश कुमार उर्फ बब्बू, अभिनव भगत उर्फ अभि, अजय कुमार उर्फ अज्जू, सनी कुमार और एक नाबालिग शामिल है।