Kanpur: केसीए से मान्यता प्राप्त ओलंपिक रजि. की ओर से कलावती स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच कानपुर साउथ और नेशनल यूथ के बीच हुआ। जिसमें शौर्यदीप पाण्डेय के 5 विकेट के दम पर नेशनल यूथ को कानपुर साउथ ने 96 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर कानपुर साउथ ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन बनाए। इसमें प्रणव वोहरा ने 46, शिवांशु ने 31 व पृथ्वी राज ने 33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अनिमेश व अभिषेक राय ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में नेशनल यूथ की पूरी टीम 24.5 ओवर में शौर्यदीप पाण्डेय की गेंदबाजी के आगे 66 रन पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में अनिमेश ने 18 व तुषार पाल ने 10 रन बनाए, गेंदबाजी में शौर्यदीप ने 5 व एम अबबास ने 2 को आउट किया। मैन ऑफ द मैच शौर्यदीप पाण्डेय को दिया गया। अब फाइनल मैच 21 नवंबर को केडीएमए और कानपुर साउथ के बीच खेला जाएगा।
https://parpanch.com/kanpur-backing-legends-won-with-nikhils-century/