महाराष्ट्र की चुनावी सभा में राहुल गांधी बोले
बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं मोदी
Mumbai । कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं। जब महाराष्ट्र की सरकार को चोरी करने की मीटिंग में अडाणी, अमित शाह और भाजपा के लोग बैठे थे, तब क्या वो संविधान की रक्षा कर रहे थे। आज पूरा महाराष्ट्र जानता है कि वो सरकार धारावी के कारण चोरी की गई, क्योंकि भाजपा-नरेंद्र मोदी धारावी की जमीन अपने मित्र अडाणी को देना चाहते थे।
दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि 2019 में भाजपा-एनसीपी के बीच सरकार बनाने के लिए जो डील हुई थी उसके लिए कई बैठकें हुईं। इन बैठकों में उद्योगपति गौतम अडाणी भी शामिल थे।
संविधान की किताब खोखली नहीं
संविधान की किताब देश का डीएनए है। इसमें शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी और अंबेडकर की सोच है, लेकिन भाजपा और आरएसएस के लोग यह बात नहीं समझते हैं। उनके लिए यह खोखली किताब है। राहुल गांधी ने कहा संविधान की किताब हमारे लिए सिर्फ एक किताब नहीं है। इस किताब में जो लिखा है, उसके लिए हजारों साल से हिंदुस्तान में लोग लड़ रहे हैं और मर रहे हैं।
विधायकों को खरीदकर सरकारें गिराना संविधान में नहीं
20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि विधायकों को खरीदकर सरकारें गिराई जा सकती हैं, जैसा कि महाराष्ट्र में किया गया था और शीर्ष व्यापारियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा सकता है।
https://parpanch.com/kanpur-voice-also-came-from-sisamau-baba-we-are-all-with-you/