New Delhi । गुरुवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। सुबह 6 बजे तक दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में थे। जहांगीरपुरी में सबसे अधिक 567 एक्यूएआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) दर्ज किया गया, जबकि पंजाबी बाग और आनंद विहार में एक्यूएआई 465 दर्ज किया गया।
धुंध और स्मॉग के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार दोपहर तक दिल्ली एयरपोर्ट पर 115 फ्लाइट्स आईं और 226 फ्लाइट्स का डिपार्चर हुआ। फ्लाइट्स के आने में औसतन 17 मिनट की देरी रही, जबकि डिपार्चर में 54 मिनट का समय अतिरिक्त लगा। भारी कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि वे संबंधित एयरलाइंस से फ्लाइट के संबंध में अपडेट लें, क्योंकि एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम हो गई है।
उत्तर प्रदेश और पंजाब में 15 नवंबर तक, और हिमाचल में 18 नवंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके अलावा, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, और झारखंड में 16 नवंबर तक धुंध छाने की संभावना जाहिर की गई है।
वहीं हजारों वाहनों के लिए परेशानियों का कारण बनी धुंध ने रोहतक में विजिबिलिटी को केवल 20 मीटर तक सीमित कर दिया। इसके कारण कई ट्रेनें देर से चलीं और 9 वाहनों के टकराने की घटनाएं हुईं। कैथल में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। इस हादसे में पंजाब के ट्रक चालक धर्मेंद्र की जान चली गई।