UP । बाँदा शुक्रवार लगभग रात 12 बजे रोड वेज बस कानपुर से बांदा की ओर जा रही बस चिल्ला से दोहतरा के बीच में तारा पुलिया के पास अचानक एक पहिया कच्ची में उतर जाने के कारण ड्राइवर बस को सम्हाल नहीं पाया जिस वजह से बस पुलिया से टकराकर पलट गई जिससे लग भग 15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई ।
सूचना मिलते ही चिल्ला थाना प्रभारी संदीप तिवारी अपने स्टॉप के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी भेजा वहीं चिल्ला थाना प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि ये एक बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा है ऊपर वाले की दया से किसी की जान नहीं गई सिर्फ चोटे आई हैं बस में लग भग 30 सवारियां थी उसमें से 15 सवारियों को गंभीर चोटे आई थी जिसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया है।