Sunday, August 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP : सात बच्चों की मां भांजे के प्यार में हुई दीवानी,तीन...

UP : सात बच्चों की मां भांजे के प्यार में हुई दीवानी,तीन लाख लेकर भागी,पति ने दर्ज कराई शिकायत

UP । आज के दौर में, जब रिश्तों की नींव विश्वास और जिम्मेदारी पर टिकी होती है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से आई एक खबर ने सामाजिक ताने-बाने को झकझोर कर रख दिया है। सात बच्चों की मां लालती, अपने 22 वर्षीय भांजे उदयराज के साथ न केवल फरार हो गई।

बल्कि अपने पति राजकुमार से तीन लाख रुपये और जेवरात भी ले गई। यह घटना न सिर्फ एक पारिवारिक विवाद है, बल्कि यह समाज में रिश्तों के प्रति बदलते नजरिए और नैतिकता के क्षरण को उजागर करती है।पीड़ित पति राजकुमार पासी, जो दिल्ली में एक फार्म हाउस पर माली का काम करते हैं, उन्होंने अपनी पत्नी लालती के खिलाफ शिकायत दर्ज की।

राजकुमार ने बताया कि उन्होंने 2 अगस्त 2025 को लालती को गांव में निर्माणाधीन मकान की छत डालने के लिए 3 लाख रुपये दिए थे। लेकिन वह गांव नहीं पहुंची। कोतवाल जगदीश यादव ने तहरीर प्राप्त होने की पुष्टि की और कहा, ‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

माली का काम करता है राजकुमार

राजकुमार दिल्ली में एक फार्महाउस पर माली का काम करता है। उसने अपनी पत्नी को दिल्ली बुलाया और कहा कि गांव में घर की छत डलवा लो। छत डलवाने के लिए राजकुमार ने अपनी पत्नी को 3 लाख रुपए दिए। लेकिन, वह पैसे गांव पहुंचे ही नहीं, पैसे गांव पहुंचते कैसे, जब लालती देवी गांव ही नहीं पहुंची। वह अपने भांजे के साथ 3 लाख रुपए लेकर फरार हो गईं। ललती देवी ने यह भी साफ कह दिया है कि उनका बच्चों से कोई नाता नहीं है।

पति ने लगाई पुलिस से गुहार

पति ने पत्नी को पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पति राजकुमार का कहना है कि वह 7 बच्चों का पालन-पोषण कैसे करे। पति जब कुछ रिश्तेदारों के साथ देवैचा गांव पहुंचा तो पत्नी ने साफ तौर पर कह दिया कि उसने उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब वह उसी के साथ रहना चाहती है। जब पति ने बच्चों की दुहाई दी, तो पत्नी ने यह कहकर चौंका दिया कि अब बच्चों से उसका कोई लेना-देना नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...