Up । लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने तीसरे स्टोर के लॉन्च के साथ उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति को और मजबूत बना लिया है। शहर के मुख्य लाईफस्टाइल डेस्टिनेशन्स, साकेत नगर में स्थित यह स्टोर ग्राहकों को आधुनिक एवं सस्टेनेबल व बेहतरीन ज्वेलरी उपलब्ध कराने की लाइमलाइट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।
लाइमलाइट की लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन पेश किया गया है, जिसमें स्टेटमेन्ट सोलिटेयर से लेकर भव्य नेकलेस, रोज़मर्रा के लिए क्लासिक रिंग्स, ब्रेसलेट और ईयररिंग्स शामिल हैं। परिष्कृत लक्ज़री के साथ डिज़ाइन किए गए इस स्टोर का इंटीरियर बेहद मिनिमल और आकर्षक है जो ग्राहकों को तकनीक, सुंदरता और सस्टेनेबिलिटी के मिश्रण से बनायीं गई
अद्भुद ज्वेलरी को एक्सप्लोर करने के लिए एक उचित माहौल प्रदान करता है। लाइमलाइट डायमंड्स की फाउंडर एवं एमडी, पूजा माधवन, ने कहा। ‘‘हमें खुशी है कि ह उभरते लक्ज़री मार्केट के लिए सस्टेनेबल एवं बेहतरीन ज्वेलरी की व्यापक रेंज लेकर आए हैं।