UP । बाँदा स्थित चिल्ला थाना प्रभारी चिल्ला संदीप तिवारी के कुशल निर्देशन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव का प्रतीक रहा बल्कि पुलिस परिवार और समाज के बीच सांस्कृतिक एकता का उत्कृष्ट उदाहरण भी बना।सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, गीत एवं नाटक प्रस्तुत किए।
भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भक्ति और आनंद की गंगा में सराबोर कर दिया।इस अवसर पर चिल्ला थाना प्रभारी संदीप तिवारी ,राम दिनेश तिवारी उप निरीक्षक चिल्ला थाना ,संतोष पटेल कस्बा इंचार्ज चिल्ला व पपरेन्दा चौकी इंचार्ज रामू सिंह वही पैलानी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता,पूर्व पैलानी मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमित कुमार निगम, अंसार अहमद पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सादीमदनपुर, मो0जाबिर, सुहैल फारूकी,दिलीप कुमार,आलोक बाबा तांत्रिक,अमित पटेल ,शैलेन्द्र निषाद,रामकिशुन निषाद प्रधान प्रतिनिधि चिल्ला, रामकिशुन गुप्ता भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता,राकेश निषाद,बलबीर सिंह ,राहुल अवस्थी, व क्षेत्रीय पत्रकार अनुपम गुप्ता, मु0 यासिर,मदन गुप्ता आदि मौजूद रहे एवं क्षेत्राधिकारीगण तथा पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
वहीं, पुलिस परिवार की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।जन्माष्टमी उत्सव ने यह संदेश दिया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था की संरक्षक ही नहीं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
पुलिस परिवार द्वारा किया गया यह आयोजन सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना का सशक्त प्रतीक बना।यह आयोजन के लिए “समर्पण, एकता और संस्कृति” की जीवंत झलक साबित हुई।