Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP : घरेलू कलह से आहत अधेड़ ने की आत्महत्या, चार बच्चों...

UP : घरेलू कलह से आहत अधेड़ ने की आत्महत्या, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

 

UP । बाँदा जसपुरा / थाना क्षेत्र के नाँदादेव गांव में शनिवार सुबह एक अधेड़ ने घरेलू विवाद से परेशान होकर खेत में पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के चार छोटे बच्चे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।

 

 

घटना सुबह करीब 6 बजे की है। नाँदादेव निवासी दिनेश उर्फ बंटा (35) का बीते कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी के बाद दिनेश ने आत्मघाती कदम उठाया।

 

 

शनिवार सुबह वह घर से निकलकर गांव से करीब 500 मीटर दूर श्रीकेशन साहू के खेत में पहुंचा और वहां एक बाबूल के पेड़ में अपनी साफी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब तक लोग पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी।
चार बच्चों की आंखों में बेसहारा भविष्य मृतक दिनेश दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।

 

 

 

उसके परिवार में पत्नी सोनिया और चार बच्चे—मुकेश (22), बीके (14), सुभाष (12) और बेटी महक (10) हैं। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही जसपुरा थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

 

 

 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। गांव में मातम, ग्रामीणों में शोक घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश शांत और मेहनती इंसान था। किसी को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा।

 

 

 

घरेलू विवादों ने एक और जिंदगी छीन ली और एक परिवार को बेसहारा कर दिया।पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृतक के घर में कोहराम मचा है। आसपास के लोग भी परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं, लेकिन किसी के पास इस दर्द का जवाब नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...