Unnao।सफीपुर में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा ब्लाक सभागार में एसएमसी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के प्रधान शिक्षक और एसएमसी अध्यक्षों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित करके हुई।
खंड शिक्षा अधिकारी अनीता साह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा विद्यालयों को दिए गए धन को निर्धारित समय सीमा में उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजीव संख्वार ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी से हुई वार्ता के बाद सभी शिक्षकों के एरियर्स का प्रस्ताव तुरंत निस्तारित किया जा रहा है।
जिला कोषाध्यक्ष अमित तिवारी (स्वामी) ने कहा कि शिक्षकों द्वारा पीपीए को समय पर बैंक में जमा किया जाए ताकि बाद में अनावश्यक परेशानी न हो। इस कार्यक्रम में विश्व नाथ तिवारी, राजवीर यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, रतन शुक्ला, मदन गोपाल, सौरभ वैश्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।