Unnao। कुंभ स्नान के बाद वाराणसी और अयोध्या जाने वालों श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते लखनऊ में वाहनों का दबाव बड़ गया है। इससे पूरे दिन लखनऊ जाम रहता है। जाम से निजात दिलाने के लिए कानपुर-लखनऊ हाईवे पर वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है।
इससे अयोध्या, अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, आजमगढ़ गोरखपुर, गाजीपुर सहित उस रूट पर पड़ने वाले अन्य जनपदों में जाने वाली बस व अन्य भारी वाहनों को 100 किमी से अधिक का चक्कर लगाना होगा। यह वाहन बछरावां से शिवगढ़ व हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पहुंच जाएगें।