Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलSydney : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित की टीम,...

Sydney : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित की टीम, मिचेल मार्श करेंगे कप्तानी 

Sydney। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इसमें अधिकतर वे खिलाड़ी अपनी जगह बरकरार रखने और वापसी करने में सफल हुए हैं जिनका प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहा था। इससे साफ है कि आईपीएल का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।
आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंटस की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है जबकि आरसीबी की ओर प्रभावी गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड की भी टीम में वापसी होगी। वहीं आईपीएल में खराब प्रदर्शन से गुजरे दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम से बाहर कर दिया गया है।
उनकी जगह मिशेल ओवेन और मैट कुहनेमैन को शामिल किया गया है। कैमरून ग्रीन भी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। सीए चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, “इस सीरीज के दौरान हमारा टी20 कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच और भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैच होंगे। इसलिए. हम एक ऐसी टीम बनाने और उसे निखारने का काम जारी रखेंगे जो हमें लगता है कि उपमहाद्वीप में होने वाले विश्व कप के लिए सही रहेगी।
“टीम के बाहर कई खिलाड़ी हैं जो अभी भी आगामी भारतीय सीरीज और बिग बैश के लिए टीम में जगह बना सकते है। आईपीएल में विफल रहे पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस को भी टीम में शामिल नहीं किया गया हालांकि ग्लेने मैक्सवेल टीम में जगह बचाने में कामयाब रहे।
टीम में शामिल युवा ओवेन बीबीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 11 पारियों में 45.20 की औसत से 452 रन बनाए। फाइनल में उन्होंने मात्र 42 गेंदों पर शतक जड़ा और होबार्ट हरिकेंस को खिताब दिलाया।
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्प।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...