Tuesday, January 13, 2026
HomeभारतSrinagar : भारत ने बगलिहार बांध से पाकिस्तान का पानी रोका, सिंधु...

Srinagar : भारत ने बगलिहार बांध से पाकिस्तान का पानी रोका, सिंधु जल संधि पर दबाव बढ़ा

Srinagar। भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाले पानी को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। चिनाब नदी पर स्थित बगलिहार बांध के जलग्रहण गेट बंद कर दिए गए हैं, जिससे पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी का प्रवाह रुक गया है। यह कदम पाकिस्तान द्वारा शनिवार को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के कुछ घंटों बाद ही उठाया गया।

 

जानकारी अनुसार भारत ने बगलिहार जल विद्युत परियोजना के गेटों को बंद कर दिया है, साथ ही जलाशय से गाद निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि किशनगंगा जलविद्युत परियोजना से भी पानी के बहाव को कम किया जा रहा है, और इसे लेकर जल्द ही रखरखाव कार्य शुरू होने वाला है।

 

यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी हमले के संदर्भ में उठाए गए कदमों के बीच हुई है, जिसमें 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में कई पर्यटक मारे गए थे। पाकिस्तान ने इन दोनों भारतीय जलाशयों, बगलिहार और किशनगंगा, के निर्माण पर आपत्ति जताई थी, जो पहले से ही सिंधु जल संधि को लेकर चल रहे विवाद का हिस्सा हैं।

भारत ने सिंधु जल संधि से हटते हुए पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पानी का प्रवाह अब पूरी तरह से भारत के नियंत्रण में रहेगा। इस संबंध में जल शक्ति मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को स्थिति की जानकारी दी है और इसके साथ ही एनएचपीसी के इंजीनियर भी जम्मू-कश्मीर में अभियान की निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...