Thursday, April 17, 2025
Homeव्यापारsparks: अपनी आटम-विंटर 2024 रेंज में नए फुटवियर को दे गा जगह

sparks: अपनी आटम-विंटर 2024 रेंज में नए फुटवियर को दे गा जगह

PARPANCH NEWS: sparks भारतीय युवाओं का सबसे भरोसेमंद ब्राण्ड अपनी आटम-विंटर 2024 रेंज में नए ‘स्नीकर्स-कलेक्शन’ के लाॅन्च के साथ फुटवियर फैशन को नया आयाम देने के लिए तैयार है।स्नीकर कलेक्शन को इस सीज़न का हीरो कहा जा सकता है, जिसमें पुरूषों एवं महिलाओं के लिए बोल्ड डिज़ाइन पेश किए गए हैं। हाई एवं मिड एंकल्स से लेकर फ्लैट सोल और लो एंकल्स तक ये आधुनिक स्नीकर हर किसी की वार्डरोब को कम्पलीट करेंगे और निश्चित रूप से फैशन स्टेटमेन्ट बन जाएंगे। स्नीकर्स के अलावा आटम विंटर 24 रेंज में एथलेज़र रेंज, जाॅगर्स ,कैनवास और केजु़अल शूज़ का नया कलेक्शन भी शामिल है, जो हर उस व्यक्ति के लिए परफेक्ट है जो स्टाइल के साथ-साथ आराम की भी उम्मीद रखता है। एथलेज़र कलेक्शन में स्लिप-आन्स, आल-डे वियर और वाॅकिंग शूज़ शािमल हैं जो आरामदायक तो हैं हीं, साथ ही आपकी लाईफस्टाइल के लिए परफेक्ट भी हैं।इस लाॅन्च पर बात करते हुए श्री गौरव कुमार दुआ, होल टाईम डायरेक्टर, रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमारी आटम-विंटर 2024 रेंज में स्पाक्र्स का नया स्नीकर कलेक्शन पेश करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह कलेक्शन आज के युवाओं की महत्वाकांक्षा पर खरा उतरता है, जो फैशनेबल, बोल्ड और हमेशा सक्रिय हैं। हमारे स्नीकर्स आधुनिक डिज़ाइन एवं आराम के संयोजन के साथ उनके रोज़ाना के स्टाइल को आकर्षक बनाकर उन्हें सशक्त बनाते हैं।’’आटम विंटर 24 कलेक्शन सभी प्रमुख रीटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है, इसे आनलाईन www.relaxofootwear.com से खरीदा जा सकता है, इस कलेक्शन में सीज़न के लिए शानदार स्टाइल्स शामिल हैं।

https://parpanch.com/netflix-the-wait-for-sikander-ka-muqaddar-is-over/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...