Tuesday, May 6, 2025
HomeभारतShimla : हिमाचल में अप्रैल में बर्फबारी, गर्मी में हो रहा कड़ाके...

Shimla : हिमाचल में अप्रैल में बर्फबारी, गर्मी में हो रहा कड़ाके की सर्दी का अहसास

अभी 24 से 27 अप्रैल तक फिर बारिश और बर्फबारी का अनुमान

Shimla। हिमाचल प्रदेश में अप्रैल में बर्फ गिर रही है। बारिश और तेज तूफान के चलते प्रदेश में मौसम ठंडा हो गया है। सूबे में केलांग में न्यूनतम पारा जहां 0.2 डिग्री के करीब पहुंच गया है। वहीं, सिरमौर के पांवटा में 40 डिग्री पार हो गया है।

 

मंगलवार को प्रदेश में धूप खिली है। शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि दो दिन मौसम साफ रहेगा और फिर से करवट लेगा और बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

 

उधर, बर्फबारी और बारिश से ऊंचाई वाले क्षेत्रों के बागवान चिंतित हैं। मौसम के इस अचानक बदलाव और बर्फबारी से इन क्षेत्रों के बागवानों में चिंता बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि बीते 12 घंटे में नैना देवी में 24.2 एमएम बारिश हुई है।

 

इसतरह बिजाही में 23.0, घाघस में 17.2, बिलासपुर में 16.4, मलरौन में 16.2, हमीरपुर में 15.0, कोठी में 13.2, सलापड़ में 10.5, धर्मशाला में 9.5, गुलेर में 7.6, कांगड़ा और सेऊबाग में 7.2, मनाली में 7.1, मेहरे बड़स में 7.0, सुजानपुर टीरा में 6.8, मंडी में 6.4, भुंतर में 6.0, कुफरी, रोहड़ू, सराहन और ऊना: 5.0 (प्रत्येक), कुकुमसेरी: 4.8 और मुरारी देवी 4.6 एमएम पानी गिरा है।

लाहौल स्पीति के सिस्सु में बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो गया था और यहां पर लेह मनाली हाईवे सेल्फी प्वाइंट के पास ब्लॉक हो गया था, जिसे प्रशासन ने बहाल कर दिया है। लाहौल पुलिस ने बताया कि सुबह इस मार्ग को बहाल किया गया है।

 

उधर, हिमाचल प्रदेश में 23 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। लेकिन 24 से 27 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...