Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसफीपुर : खेलकूद एवं गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया...

सफीपुर : खेलकूद एवं गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत

Safipur। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के बैनर तले न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया|उच्च प्राथमिक विद्यालय करीमाबाद और कम्पोजिट विद्यालय रनियामऊ में कार्यक्रम आयोजित कर विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया|

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव संखवार ने कहा कड़ी मेहनत और लगन ने बच्चों को यह मुकाम दिलाया है। मुझे इन बच्चों पर बहुत गर्व है और आशा है कि यह जीत भविष्य में और भी ऊंचाइयों पर ले जाएगी|जिला कोषाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा यह जीत टीम वर्क, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का नतीजा है।

यह जीत बच्चों के शारीरिक और मानसिक कौशल को और निखारेगी और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करेगी। बीईओ अनीता साह ने बताया कि न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|

बता दें कि न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी में रनियामऊ,खो-खो प्रतियोगिता में करीमाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय करीमाबाद के कक्षा-8 के छात्र जिगर ने गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता में सफ़ीपुर ब्लाक में शीर्ष-10 में स्थान बनाया|

कार्यक्रम में संजीव संख्वार,अमित तिवारी,ज्ञानेन्द्र कुशवाहा,देवेन्द्र त्रिपाठी,सुधीर कुशवाहा,संतोषी देवी,अनूप साहू,राहुल आदि उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...