Wednesday, February 5, 2025
HomeखेलRajkot : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले एकदिवसीय में आयरलैंड को...

Rajkot : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले एकदिवसीय में आयरलैंड को हराया

प्रतिका रावल ने लगाया अर्धशतक

Rajkot। प्रतिका रावल के शानदार अर्धशतक 89 रनों की सहायता से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां पहले ही एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने इसी के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया जो भारतीय टीम ने चार विकेट पर हासिल कर लिया।

आयरलैंड की टीम की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम को तितास साधु ने पहला विकेट दिलाया। उन्होंने सारा फोर्ब्स को 09 रनों पर ही पेवेलियन भेज दिया। ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 9 बनाए वह भी स्टंप आउट हो गयीं। इस प्रकार 15 आवरों के अंदर ही टीम ने तीन विकेट 56 रन पर ही खो दिये।
इसके बाद कप्तान गैबी लुईस की 92 रन की बेहतरीन पारी और उनकी लियाह पॉल 59 रन के साथ 117 रन की साझेदारी के बल पर आयरिश टीम ने सात विकेट पर 237 रन बनाये। इसके बाद 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शुरुआत की। मंधाना ने 40 रन बनाए। वह अर्धशतक से रह गई जबकि प्रतिका ने 89 रन की जबरदस्त पारी खेली। वहीं, तीसरे नंबर पर आई हरलीन देओल 20 रन बनाकर पेवेलियन लौटी। चौथे नंबर पर आई जेमिमाह रोड्रिग्स ने 9 रन बनाये। तेजल हसबनिस ने भी शानदार 53 रन बनाये। अंत में ऋचा घोष ने 2 गेंदों में 8 रन बनाकर भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...