Saturday, November 15, 2025
HomeभारतRajasthan : बीकानेर जा रही बस ट्रेलर से टकराई, 15 श्रद्धालुओं की...

Rajasthan : बीकानेर जा रही बस ट्रेलर से टकराई, 15 श्रद्धालुओं की मौत, कई गंभीर

 

Rajasthan।  रविवार रात जोधपुर जिले के फलौदी उपखंड के मतोड़ा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 से 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से बीकानेर के कोलायत धार्मिक दर्शन के लिए जा रही पर्यटक बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद बस में सवार कई यात्री मलबे में फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और शवों को बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही मतोड़ा थानाधिकारी अमाना राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को प्रारंभिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त का कार्य जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...