Kanpur । स्व. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में आरवीएस क्रिकेट एकेडमी ने एएस एकेडमी को 20 रन से मात दी। दूसरे मैच में पीएसी नर्सरी ने आरएस एकेडमी को 145 रन से हराया। तीसरे मैच में पीएसी नर्सरी ने हेलिजर बार्डन इलेवन को एक विकेट से पराजित किया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में आरवीएस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 95 रन बनाए। टीम से युवराज यादव व हर्षवर्धन ने 15-15 रन बनाए, तो गेंदबाजी में पार्थ ने दो को आउट किया। जवाब में एएस एकेडमी की पूरी टीम 19 ओवर में 75 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से पार्थ ने सर्वाधिक 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हर्षवर्धन ने चार, देवेश कार्तिक ने तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द हर्षवर्धन को चुना गया। डीएवी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में पीएसी नर्सरी ने 20 ओवर में एक विकेट पर 208 रन बनाए। टीम से राघवेंद्र पाल ने 114 रन की शतकीय पारी व नमन ने 48 रन की पारी खेली।
जवाब में आरएस एकेडमी की पूरी टीम 19.2 ओवर में पूरी टीम 63 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से प्रणव, तनविक व वैभव ने आठ-आठ रन बनाए, तो गेंदबाजी में सार्थक ठाकुर ने चार व अविरल ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच राघवेंद्र पाल को चुना गया। डीएवी मैदान पर तीसरे मैच में हेलिजर बार्डन की पूरी टीम 19.1 ओवर में 96 रन पर सिमट गई।
टीम से रुद्र किशोर ने सर्वाधिक 20 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सेजल चौहान ने छह व सार्थक ठाकुर ने दो को आउट किया। जवाब में पीएसी नर्सरी ने 18.2 ओवर में नौ विकेट पर 97 रन बनाकर मैच जीता। जीत में राघवेंद्र पाल ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, तो गेंदबाजी में तन्य ने तीन व हर्षवर्धन ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच सेजल चौहान को चुना गया।