Prayagraj। प्रयागराज महाकुंभ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा 16 फरवरी को डुबकी लगाएंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनके आने का प्रोग्राम करीब फाइनल हो चुका है। इसके लिए कांग्रेस की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।
महाकुंभ में शुक्रवार को फिर श्रद्धालुओं की भीड़ है। शुक्रवार को महाकुंभ का 33वां दिन है। शाम 4 बजे तक 79.73 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 49.93 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। थोड़ी देर में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा।
प्रयागराज की सड़कों पर जाम है। सुलेमसराय इलाके में 1 किमी तक वाहनों की लाइन लगी है। इसके अलावा महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और भ्रामक खबरें पोस्ट करने वाले 54 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अब तक एफआईआर हुई है।