Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPrayagraj : महाकुंभ में उमड़ी भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

Prayagraj : महाकुंभ में उमड़ी भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

Prayagraj। महाकुंभ के 38वें दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार को भी संगम में लाखों श्रद्धालुओं पवित्र स्नान किया है। इसी के साथ अब तक 56.36 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते न्यू यमुना ब्रिज पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें लोग तीन घंटे तक फंसे रहे। आम श्रद्धालुओं को 10-12 किमी पहले ही रोक दिया गया, जबकि वीआईपी गाड़ियों को अरैल घाट तक जाने दिया गया। प्रयागराज की रजिस्टर्ड (यूपी 70) वाहनों को ही शहर में एंट्री दी गई है, जबकि बाहर से आने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। संगम पर नावों का जाम भी देखने को मिला, जिससे स्नान करने वालों को भी परेशानी हुई।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया स्नान
बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने संगम में स्नान किया। हालांकि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नहीं पहुंचे। इससे पहले, अजय राय ने इटावा में कहा था कि वे 19 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे।
मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी ने भी लगाई डुबकी
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने भी बुधवार सुबह संगम में स्नान किया।

कानून व्यवस्था संभालने वाले ही नियम तोड़ रहे
भीड़ को नियंत्रित करने में लगी पुलिस खुद यातायात नियमों का पालन नहीं कर रही। एक पुलिसकर्मी को डिवाइडर पर बाइक चढ़ाकर रॉन्ग साइड जाते देखा गया।
अब महाकुंभ का समापन नजदीक
महाकुंभ के समाप्त होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। अगले कुछ दिनों में और बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है। प्रशासन को भीड़ और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...