नई ब्रेंच ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं
Prayagraj। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में तीन घंटे तक सुनवाई चली। बता दें कि अहम मामला होने के चलते अब यह हाईकोर्ट की नई ब्रेंच को चला गया है। मंगलवार की सुनवाई में कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं। इस केस की सुनवाई के लिए जस्टिस न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र को नामित किया गया था।
अब इस मामले की सुनवाई 28 नवंबर को होगी। इस केस की सुनवाई इससे पहले न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन कर रहे थे, जिनके सेवा अवकाश के कारण नई एकल पीठ गठित की गई है। अब नई ब्रेंच ने सुनवाई शुरू की है। इससे पहले 23 अक्टूबर को सुनवाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी खारिज कर दी थी।
यह फैसला जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने सुनाया था। अब कोर्ट सभी 15 याचिकाएं एक साथ सुनेगा। हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े 15 मामलों को एक साथ सुनवाई करने का फैसला दिया था। इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने याचिका दायर कर हिंदू पक्ष की याचिकाओं को अलग-अलग सुनने के लिए अर्जी लगाई थी।
https://parpanch.com/kanpur-green-park-to-host-up-vidarbha-match-in-cooch-behar-trophy/