Panipat। हरियाणा के पानीपत पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस पकड़ा है। जासूस पाकिस्तानी आतंकी इकबाल के संपर्क में था। जासूस वॉट्सएप व अन्य सोशल मीडिया एप के जरिए भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था।
पुलिस ने जासूस के नंबर से हो रही संदिग्ध गतिविधि को ट्रेस करने के बाद गिरफ्तार किया। शुरूआती जांच में पता चला कि पकड़ा गया जासूस नौमान इलाही उत्तर प्रदेश के कैराना का निवासी है।
वहां यहां एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर कहा कि शुरुआती जांच में जासूसी के आरोप सही मिले हैं। उसका पाकिस्तान में कुछ लोगों से संपर्क है, जिन्हें वह संवेदनशील और महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहा था। उसके आतंकियों से संबंध होने को लेकर भी पुलिस ने कहा कि इसकी जानकारी मिली है।
जांच के बाद इस बारे में पुख्ता तौर पर कहा जा सकेगा।
जानकारी के अनुसार नौमान इलाही (24) कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है। उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है। जो यहां हॉली कॉलोनी में रहती है। नौमान भी उसी के पास रह रहा था।
पहले नौमान ने सेक्टर 29 की एक फैक्ट्री में नौकरी की।
पानीपत पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पुलिस एहतियाती तौर पर संदिग्धों की जांच कर रही है। इसी कड़ी में नौमान इलाही के फोन नंबर से पाकिस्तान संपर्क होने की बात सामने आई।
जिसके बाद हिरासत में लेकर जांच की गई।पुलिस ने जब मोबाइल की जांच की, तब पता चला कि वह पाकिस्तान में इकबाल नाम के आतंकी के संपर्क में था।