Wednesday, April 16, 2025
HomeभारतNew Delhi : संसद में ऐसा क्या कह गए अखिलेश, शाह ने...

New Delhi : संसद में ऐसा क्या कह गए अखिलेश, शाह ने जबाव देकर बोलती कर दी बंद

New Delhi । लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश करने के साथ ही संसद में चर्चा शुरू हो गई। पक्ष-विपक्ष की ओर से अपने-अपने तर्क रखे जा रहे है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने अपनी बात रखनी शुरू की, तब भाजपा पर तंज कस दिया।

अखिलेश ने कहा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा अभी तक अपना राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष तक नहीं चुन सकी है। बस उन्‍होंने कहा ही था कि संसद में ठहाके लगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हंस पड़े और जवाब देने के लिए खड़े हो गए।

उन्‍होंने ऐसा करारा जवाब दिया और अखिलेश एवं विपक्ष के दूसरे सांसद भी जबाव सुनकर मुस्‍कुराने लग गए। क्‍योंकि बात अखिलेश या उनकी पार्टी की नहीं, बल्कि विपक्ष की सभी पार्टियों की हो गई।

दरअसल, अखिलेश ने वक्‍फ बोर्ड संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखना शुरू किया। उन्‍होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं बात छेड़ना नहीं चाहता था, लेकिन कहना मजबूरी है। ये जो बिल लाया जा रहा है, भाजपा में मुकाबला चल रहा है।

उन्‍होंने कहा कि भाजपा ये कहती हो कि वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। वे अपना राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अभी तक नहीं चुन पाई है। उन्‍होंने कहा ही था कि विपक्ष के सभी सांसद खूब हंसने लगे। सत्‍ता पक्ष के सदस्‍य भी इस बात पर हंस पड़े। खुद केंद्रीय मंत्री शाह भी जोर से हंस पड़े और जवाब देने के लिए खड़े हुए।

शाह ने कहा कि अखिलश ने ये बात हंसते हंसते कही है, मैं भी इसका जवाब हंसते हुए ही दूंगा। ये जो सामने उनकी और दूसरी सभी पार्टियां बैठी हैं, उनका राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष उनमें से पांच लोगों को मिलकर चुनना है। और अध्‍यक्ष भी आप लोग ही रहने वाले है।

शाह ने कहा कि अखिलेश आप 25 साल तक समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष रहने वाले हैं, आपको कोई नहीं बदल सकता। इस पर सदन में दोनों पक्षों के सांसदों ने ठहाका लगा दिया। शाह ने कहा कि हमारी पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हमारे जैसे लाखों करोड़ों को कार्यकर्ताओं को चुनना है। इसलिए ही इसमें वक्‍त लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...