New delhi । भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम को देखते हुए आईपीएल मुकाबले एक बार फिर 17 मई से शुरु हो रहे हैं। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अपने पहले मुकाबले में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से खेलेगी।
इस मैच में सबसे अहम बात ये होगी कि विराट कोहली के प्रशंसक आरसीबी की जर्सी की जगह पर टेस्ट वाली सफेद जर्सी में नजर आयेंगे। इसका कारण हाल ही में टेस्ट से संन्यास लेने वाले विराट के प्रति विशेष सम्मान व्यक्त करना है। प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटर के लिए कुछ यादगार पल बनाना चाहते हैं। प्रश्ंसकों ने इसको लेकर एक अभियान भी शुरु कर दिया है। इसकी सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाएं हैं।
इस अभियान के तहत कोहली के सभी प्रशंसकों ने मैच के दौरान आरसीबी की लाल और काली जर्सी के बजाय सफेद जर्सी पहनने की अपील की है। इसका उद्देश्य विराट के प्रति सम्मान जताना है।
इसमें कहा गया कि कोहली ने हममें से बहुत से लोगों को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करवाया है। मैं भले ही उन्हें सफेद जर्सी में खेलते हुए कभी नहीं देख पाऊंगा पर मैं बस यह बताना चाहता हूं कि उनके पसंदीदा प्रारुप में उन्हें कितना प्यार किया जाता था।
साथ ही कहा गया, यह देखकर काफी अच्छा लगेगा कि उनकी विरासत आंकड़ों से कहीं आगे है। यह प्रशंसकों के दिलों में बसती है। इसे वास्तविक बनाने में हमारी मदद करें। यह हममें से बहुतों के लिए बहुत मायने रखेगा। मैंने एक टेम्प्लेट भी बनाया है।
मुझे यह भी लगता है कि हम चिन्नास्वामी के बाहर जर्सी देने के लिए राशि जुटा सकते हैं। यह हमारा सबसे अच्छा मौका है। भले ही जर्सी न हो, लेकिन सादे सफेद टी-शर्ट से काम चल सकता है।