Tuesday, July 22, 2025
HomeखेलNew delhi : विराट को चयन समिति का समर्थन नहीं मिला :...

New delhi : विराट को चयन समिति का समर्थन नहीं मिला : कैफ

 New delhi । पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि विराट कोहली ने समय से पहले संन्यास लिया है। कैफ के अनुसार किसी को भी अंदाज नहीं था कि विराट अचानक ही ये फैसला लेंगे। कैफ के अनुसार कुछ समय पहले विराट रणजी खेल रहे थे और इसका मतलब है कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे। फिर कुछ महीनों में ऐसा क्या हुआ कि उन्हें संन्यास लेना पड़ा।
कैफ का मानना है कि कोहली को चयन समिति का समर्थन नहीं मिला। समिति ने हाल के उनके फॉर्म को लेकर चिंता व्यक्त की और टेस्ट लाइन-अप में उनकी जगह पर भी सवाल उठाए थे। जिससे विराट दबाव में थे।  कैफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलना ये बताता है कि विराट अभी इतनी जल्दी टेस्ट नहीं छोड़ना चाहते थे।
उन्होंने कहा मुझे लगता है कि वह इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखना चाहते थे पर बीसीसीआई के साथ उनकी बातचीत हुई होगी, जिसमें चयनकर्ताओं ने पिछले 5-6 साल में उसके प्रदर्शन को उम्मीद के अनुसार नहीं माना होगा। उन्हें कहा गया होगा कि टीम में अब उसकी जगह नहीं बनती है।
हमें कभी पता नहीं चलेगा कि क्या हुआ, यह अनुमान लगाना बहुत कठिन है कि वास्तव में क्या हुआ पर उनके रणजी ट्रॉफी खेलने को देखते हुए मुझे निश्चित रूप से लगता है कि वह आगामी टेस्ट दौरे पर जाना चाहता था। पिछले कुछ हफ्तों में हुए घटनाक्रमों के कारण उसे बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से वह समर्थन नहीं मिला जिसकी उसे उम्मीद थी।’
कोहली की फॉर्म पिछले पांच साल में गिरी है। इस दौरान वह 68 पारियों में तीन शतकों के साथ ही केवल 2028 रन बना पाये हैं। उनके करियर का औसत भी 46 तक गिरा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में वापसी के संकेत दिए,।
जहां उन्होंने नवंबर 2024 को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. लेकिन उसके बाद दौरे में केवल 90 रन ही बना पाए और भारत 1-3 से हार गया.
कैफ को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में कोहली के साथ जो हुआ उससे वह निराश हुए होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...