Wednesday, January 14, 2026
HomeभारतNew delhi : सैटेलाइट तस्वीरों से सच आया सामने, पाकिस्तानी एयरबेस ध्वस्त

New delhi : सैटेलाइट तस्वीरों से सच आया सामने, पाकिस्तानी एयरबेस ध्वस्त

New delhi । ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा निशाना बने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों की सैटेलाइट तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि वहां भारी नुकसान हुआ है, जो सेना के सटीक हमलों के प्रभाव को दिखाता है।

 

माना जाता है कि पाकिस्तान के रणनीतिक सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों ने पाकिस्तान को तीन दिनों की शत्रुता के बाद युद्ध विराम के लिए भारत से संपर्क करने के लिए मजबूर किया।

ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में सुक्कुर (सिंध), नूर खान (रावलपिंडी), रहीम यार खान (दक्षिणी पंजाब), सरगोधा में मुशफ, जैकोबाबाद (उत्तरी सिंध) और भोलारी (उत्तरी थट्टा जिला) में हवाई ठिकानों पर हुए नुकसान को विस्तार से दिखाती हैं।

 

पसरूर और सियालकोट में रडार साइटों को सटीक हथियारों का उपयोग करके निशाना बनाया गया।
सिंध के जमशोरो जिले में स्थित पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) का अग्रिम परिचालन बेस है और इसमें एफ-16 और जे-17 जैसे लड़ाकू विमान मौजूद हैं।

 

इस एयर बेस का उद्देश्य कराची में समुद्र तट के किनारे पाकिस्तानी रक्षा बलों को मजबूत करना है। पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण हवाई अड्डों में से एक, यह वीआईपी विमान रखता है जो राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री सहित पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के परिवहन के लिए जिम्मेदार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...