Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeIndia NewsNew Delhi : वाट्सऐप पर डिजिटल शादी कार्ड भेजने वाले हो जाएं...

New Delhi : वाट्सऐप पर डिजिटल शादी कार्ड भेजने वाले हो जाएं सावधान!

Share

साइबर ठगों की पहुंच महज बैंक खातों तक नहीं बल्कि आपके शादी कार्ड पर भी

New Delhi । आजकल शादियां भी हाईटेक हो गई हैं लोगों को पास वक्त ही नहीं है कि वह शादी का कार्ड किसी को उसके घर पर जा कर दें इसलिए ज्यादातर लोग वाट्सऐप पर ही शादी कार्ड भेज देते हैं। भागदौड़ भी जिंदगी में वाट्सऐप पर डिजिटल शादी कार्ड भेजने का चलन बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब इस पर भी साइबर ठग की नजर पड़ गई है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने चेतावनी दी है कि डिजिटल शादी कार्ड का इस्तेमाल अब मालवेयर फैलाने और पर्सनल डेटा चुराने के लिए किया जा रहा है। साइबर ठगों ने शादी के कार्ड के नाम पर वायरस वाली फाइलें (ऐपीके) भेजनी शुरू कर दी हैं, जिनसे फोन में मालवेयर डाउनलोड हो सकता है और हैकर्स आपके डिवाइस तक पहुंच सकते हैं।
पुलिस ने बताया कि साइबर ठग अब वाट्सऐप के जरिए शादी के कार्ड के रूप में फर्जी फाइलें भेज रहे हैं। ये फाइलें डाउनलोड करने से न केवल फोन की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है, बल्कि हैकर्स आपके पर्सनल डेटा को चुरा लेते हैं और आपके फोन से मैसेज भेजकर पैसे भी निकाल सकते हैं। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि अगर किसी अज्ञात नंबर से शादी कार्ड या कोई संदिग्ध फाइल आए, तो उसे बिल्कुल न खोलें और न ही डाउनलोड करें।
इस प्रकार की धोखाधड़ी मामलों में किसी अज्ञात नंबर से शादी का कार्ड भेजा जाता है, जिसमें एक ऐपीके फाइल हिडन यानी छिपी होती है, जब फाइल को डाउनलोड किया जाता है, तो यह फोन में एक ऐप इंस्टॉल कर देती है, जिससे हैकर्स को यूज़र के स्मार्टफोन तक पहुंचने का रास्ता मिल जाता है। इसके बाद साइबर हैकर्स यूज़र के पर्सनल डेटा, जैसे कि संपर्क सूची, बैंक डिटेल्स और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं। इसके अलावा कुछ मामलों में ये साइबर ठग यूज़र के फोन का इस्तेमाल करके उसके दोस्तों से पैसे ऐंठने के लिए भी फर्जी संदेश भेजते हैं।
पुलिस ने इस तरह के मामलों से बचने के लिए चेतावनी जारी करते हुए अपील की है कि अगर कोई अननोन यानी अज्ञात नंबर से डिजिटल शादी कार्ड या अन्य फाइलें भेजा हैं, तो उसे बिना वेरिफाई किए न खोलें और न ही डाउनलोड करें। हमेशा यह तय करें कि कार्ड भेजने वाला व्यक्ति जानकार हो और फाइल का स्रोत विश्वसनीय हो। अगर किसी अनजान नंबर से संदिग्ध फाइलें आ रही हों, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें और अपने फोन की सुरक्षा जांच लें।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=1041&action=edit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Mumbai : अटकलें शुरु: रहमान-सायरा बानो के तलाक की वजह हैं मोहिनी डे?

Mumbai । मशहूर संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाश की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद रहमान की साथी गिटारवादक...