New delhi । उत्तराखंड के चमोली में थराली इलाके में टुनरी गधेरे में बादल फटा है। भारी बारिश होने से बादल फटने के बाद पानी के साथ मलबा आया, जिसके नीचे कई घर दब गए। सगवाड़ा गांव में एक युवक और युवती के लापता होने की सूचना है। SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें बारिश के बीच ही बचाव में जुटी हैं। थराली की तहसील राड़ीबगड़ और चेपड़ों में बारिश ने कहर मचाया है। मलबे में कई गाड़ियां दबी हैं। पिंडर और प्राणमती नदी उफान पर बह रही हैं
थराली में आपदा से हुए नुकसान का विवरण
बदल फटने से थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर मे काफी पानी और मलबा भर गया है। तहसील परिसर में खड़ी गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं। सागवाड़ा गावं में एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सूचना है। चेपड़ो बाजार मे कुछ दुकानें मलबे के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं और एक दुकान के लापता होने की सूचना है। थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा मे बंद है। थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद है।
स्कूल बंद और लोगों को किया गया सतर्क
हालातों केा देखते हुए तीनों विकासखंडों थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं भूस्खलन और जलभराव होने का खतरा और बढ़ गया है। नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। बता दें कि पूरे उत्तराखंड में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट दिया है।
सीएम धामी ने दिए तत्काल मदद के निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।उन्होंने इस घटना को लेकर दुख जताया और आपदा प्रबंधन टीम को तत्काल प्रभावित लोगों की मदद के निर्देश दिए हैं।सीएम धामी ने एक्स पर लिखा कि ‘जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।