New Delhi । पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएएसके) के खिलाफ मैच में जीत के बाद भी झटका लगा है। श्रेयस पर इस मैच में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। इस मैच में श्रेयस पर जुर्माना इसलिए नहीं लगा क्योंकि पंजाब की टीम तय समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पायी।
पंजाब टीम की ये इस सत्र में पहली गलती है इस कारण से केवल कप्तान पर ही जुर्मान लगाया गया है। अब अगर आगे के मैचों में पंजाब किंग्स इस गलती को फिर करती है तो पूरी टीम को इसका दंड भुगतना होगा।
आईपीएल प्रबंधन के एक बयान के अनुसार, “पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस पर सीएसके चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।इसमें आगे लिखा है, यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध है।
इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना ही लगा है।” इस सत्र में पंजाब का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और सीएसके पर जीत के साथ ही वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है।